Shashtri Nagar Maharajganj, Uttar Pradesh

Upcoming Event

Rangoli on Diwali

image

प्रकाशनार्थ
स्थानीय दि पैरामाउंट एकेडमी महराजगंज मे आगामी प्रकाश पर्व दिपावली के शुभ अवसर पर छात्राओं ने रंगोली तथा बच्चों ने तरह-तरह दियों तथा मोमबत्तीयो  को कलात्मक ढंग से सजाया तथा सुरक्षित दिपावली मनाने का संदेश दिया।
संस्था की प्रधानाचार्या श्रीमती नेहा सिंघानिया ने बच्चों को सम्बोघित करते हुए कहा कि  दीपावली का पर्व हर्ष एवं उल्लास का प्रतीक है तथा यह अच्छाई की बुराई पर विजय का संदेश देता है श्रीमती नेहा ने बताया कि बच्चों को पटाखों का प्रयोग नहीं करना चाहिए और सारे बच्चों को सुरक्षित दीपावली मनाने का शपथ भी दिलाया गया।
इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं ने अपने कलाकृतियों के द्वारा सबका मन मोह लिया इस अवसर पर संस्था के शिक्षक शिक्षिकाओं में श्रीमती प्रियंका पांडे श्रीमती सुनीता गुप्ता श्रीमती पद्मजा जोशी रोशन जहां खान त श्वेता राव अजीता श्रीवास्तव मोनिका सिंह प्रीति आदित्य पांडे सरताज अहमद आनंद वर्मा दिनेश कनौजिया विवेक तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

ENROL YOUR CHILD

Kindly enroll your student for bright future