Shashtri Nagar Maharajganj, Uttar Pradesh

Upcoming Event

Annual mark sheet and prize distribution to children

image

दी पैरामाउंट एकेडमी विद्यालय शास्त्री नगर वार्षिक अंकपत्र व  पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित दीनदयाल इंटरमीडिएट कॉलेज के डायरेक्टर दुर्गेश सिंह रहे। मुख्य अतिथि के द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया। विद्यालय के छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत  गाया गया।मुख्य अतिथि ने प्लेवे से कक्षा यू . के .जी .तक स्कूल टॉपर कक्षा एल .के .जी .की छात्रा नंदिका रही । कक्षा प्रथम से कक्षा पांचवी तक के स्कूल टॉपर कक्षा चतुर्थ के छात्र आर्यन मौर्या रहे। कक्षा छठवीं से कक्षा आठवीं तक के स्कूल टॉपर कक्षा छठवीं की छात्रा कुमारी सौम्या श्रीवास्तव रही । स्कूल टॉपर छात्रों को ट्राफी , मेडल व  माला  पहनाकर  उनको सम्मानित किया ।कक्षा में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को तथा डिसिप्लिन , यूनिफॉर्म  ,अटेंडेंस व पीक परफारमेंस वाले छात्रों को ट्रॉफी ,मेडल व प्रशस्ति पत्र मुख्य अतिथि व विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा दिया गया ।मुख्य अतिथि ने सभी सम्मानित छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए  कहा कि जीवन में सफल होना उतना ही सरल है ,जितना कि एक अच्छा विद्यार्थी होना । आपको बस ध्यान देना है , कड़ी मेहनत करनी है और इसे बेहतरीन तरीके से करना है। उक्त अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या नेहा सिंघानिया ने कहा कि यह पुरस्कार विजेता अनुशासन ,करुणा और सीखने के उत्साह जैसे उदाहरण देते हैं ।पुरस्कार अच्छे व्यवहार को प्रोत्साहित करने तथा प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करने का एक तरीका है ।यही कारण है कि हमारा विद्यालय अपने छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल  पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन करता है । उन्होंने सभी अभिभावकों ,छात्रों तथा शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी उक्त अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।

ENROL YOUR CHILD

Kindly enroll your student for bright future